" प्रयास " हमारे सरला नारायण ट्रस्ट की एक ऐसी पहल है जिसमे देश की नयी और छिपी हुयी प्रतिभाओं की प्रतिभा को सबके सामने लाने का एक उपाय भर है। देश मैं ऐसे न जाने कितने युवा रचनाकार होंगे जिन्हें आज तक कोई प्लेटफार्म नही  मिला। ऐसे जाने कितने प्रोढ़ होंगे जिन्हें अच्छा लिखने के बाद भी देश के सामने अपनी बात रखने का मौका नही मिला। हमारी ये पहल उनके सपनो को पंख लगाने का एक छोटा सा " प्रयास " भर है।

अंतिम तिथि : 31-Jul-2023

सावन माह

नियम -

  • हर माह की १ तारीख को ट्रस्ट के वेबसाइट और फेसबुक पेज पर एक विषय दिया जायेगा, रचनाकारों को उस विषय के ऊपर एक गीत लिखना होगा।

  • ​​रचनाये मौलिक, अप्रकाशित, बिना किसी भूमिका की हों।

  • प्रतियोगिता में केवल गीत ही मान्य होंगे जिसमे न्यूनतम ३ अंतरे हो।

  • एक बार गीत पोस्ट हो जाने पर कोई परिवर्तन या संशोधन मान्य नहीं होगा।

  • रचनाकार सिर्फ एक ही गीत पोस्ट कर सकेगा।

  • ​एक बार जिसकी रचना पुरुस्कृत हो गयी, फिर उसे 3 माह के बाद ही दुबारा पुरूस्कार मिल सकेगा।

  • गीत को वेबसाइट पर उसी माह की २० तारीख तक पोस्ट करना होगा। उस समय सीमा के बाद किया हुआ पोस्ट मान्य नहीं होगा ।

  • रचनाओं के परिणाम की घोषणा माह के अंतिम सप्ताह में की जाया करेगी।

  • हर माह एक सर्वश्रेष्ठ रचनाकार को ट्रस्ट की ओर से एक प्रशस्ति पत्र के साथ १००० रूपए की राशि दी जाएगी ।

  • जून माह की प्रतियोगिता सभी के लिए नहीं होगी। इस माह में अब तक के सभी सर्वश्रेष्ठ एवं प्रशंसनीय रचनाकार ही दिए विषय लिखेंगे इस सेमीफाइनल राउंड में उपरोक्त सभी प्रतिभागियों में से १० प्रतिभागी चयनित  जायेंगे जो जुलाई माह में अपनी रचनाएँ भेजेंगे।

  • अगस्त माह में फाइनल राउंड होगा जिसमे पांचों प्रतिभागियों को रचना के साथ साथ ऑडियो भी भेजनी होगी। 

  • उनमे से जिसकी रचना और प्रस्तुतीकरण सर्वश्रेष्ठ होगा उस प्रतिभाशाली सर्वश्रेष्ठ को "डा. विष्णु सक्सेना गीत सम्मान" में आयोजित कविसम्मेलन के मंच से काव्य पाठ करने का मौका मिलेगा ।

  • ​प्रतियोगिता में प्राप्त हुई समस्त कविताओं पर (रचनाकार के नाम के साथ) ट्रस्ट का कॉपी राइट होगा। जिनका ट्रस्ट कहीं पर भी उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होगा

  • सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का चयन अंतराष्ट्रीय कवियों की एक टीम द्वारा किया जाएगा ।