​​​कोंपल- एस.एन. ट्रस्ट की एक पहल, उनके लिए जो आज तक इस भागती हुई ज़िंदगी से कुछ पल निकाल कर कुछ पंक्तियाँ कुछ कविताएं डायरी में लिखकर छुपाते रहे, सिर्फ इस डर से कि दुनिया उन पर कहीं हँस न दे। ये पहल उन डायरी के पन्नो को आवाज देने के लिए एक छोटा सा माध्यम है। यह एक छोटा सा मंच ही नहीं बल्कि कविता लिखने और पढ़ने की संस्कृति को जीवित रखने की कोशिश है। 

इस पहल के अंतर्गत ट्रस्ट अलग अलग स्थानों पर एक Open Mic आयोजित करेगा। इस बार इसका आयोजन लखनऊ में होगा  जिसमे छिपे हुए रचनाकार अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। 

नियम-
1. रचनायें हिंदी भाषा में होना अनिवार्य है। 


2. रचनायें स्वरचित होनी चाहिए। 

3. रचनायें काव्य की किसी भी विधा (गीत, गज़ल, छंद आदि) एवं रस (श्रंगार, हास्य आदि ) की हो सकती हैं। 

4. रचनाकारों को प्रस्तुति के लिए 5 से 7 मिनट का समय दिया जाएगा। 

5. रचनाकारों का चयन आनलाइन नामांकन के द्वारा होगा। 

6.रचनाकारों को अपनी दो रचनायें एवं उनका आडियो (एक स्थायी एवं एक अंतरा) info@sntrust.co.in पर 08 दिसंबर तक भेजना होगा। 

रचनाकार व्हाट्सप्प द्वारा 94125-94683 पर भी रचनायें भेज सकते हैं। 

7. 13 दिसंबर को हमारी चयन समिति द्वारा चयनित रचनाकारों का नाम प्रकाशित किया जाएगा, जो कि हमारे 22 दिसंबर के Delhi Open Mic में आमंत्रित किये जाएंगे। 

8. आयोजन के समापन पर रचनाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

KONPAL- a small initiative by S.N. Trust, for those worthy but latent writers, who could never open up to the world with their poetry in fear of being mocked at. This initiative is to give voice to those pages of diary which are still waiting to be heard. It's not a mere platform, but an attempt to keep the culture of "reading-writing literature" alive.

Under this initiative, the trust is organising Open Mic at different places, this time it will be held in Lucknow, where the latent artists will recite their masterpiece and entertain the audience.​

Rules-
1. The compositions must only be in Hindi language.

2. Only original creations must be recited.

3. The compositions can be in any mode (song, ghazals, verse, etc) or style (Sringar, Veer, Hasya, etc).

4. Every participant will be given 5-7 minutes to recite their poems.

5. All nominations will be made online.

6.The candidates will have to send any two of their composition and audios (Sthai and stanza) on info@sntrust.co.in, latest by 08th Dec '19

Candidates can also send compositions by Whatsapp to 94125-94683.


7. The names of the selected candidates will be published by our selection committee by 13th Dec '19, and the same will be invited for the Delhi Open Mic on 22nd Dec'19.

8. All the candidates will be awarded with appreciation certificate by the end of the program.